वक्फ बिल के बाद अब यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) की बारी?
वक्फ बिल के बाद अब यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) की बारी?
Modi Govt 3.0: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्र सरकार का तीसरा कार्यकाल मई 2025 में एक साल पूरा करने जा रहा है। 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को अकेले बहुमत नहीं मिला था, जिस वजह से विपक्ष लगातार सरकार को कमजोर बता रहा था और दावा कर रहा था कि मोदी सरकार इस बार बड़े फैसले नहीं ले पाएगी।
अब बीजेपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो जारी कर इसका जवाब दिया है। पार्टी ने कहा, "वो (विपक्ष) कहते थे कि मोदी 3.0 कमजोर सरकार है, लेकिन हमने मजबूती से फैसले लिए हैं।" वीडियो में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का वह बयान भी दिखाया गया, जिसमें उन्होंने मोदी सरकार को माइनॉरिटी और गिरने लायक बताया था।
बीजेपी ने मोदी 3.0 की उपलब्धियां गिनाईं
बीजेपी ने बताया कि इस कार्यकाल में कई अहम कदम उठाए गए हैं:
- नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया और राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हुई।
- 13,000 करोड़ के पीएनबी घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी को बेल्जियम में पकड़ा गया।
- 26/11 हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत लाया गया।
- रॉबर्ट वाड्रा से ईडी ने पूछताछ की।
- संसद में वक्फ संशोधन बिल पास हुआ।
- दिल्ली, महाराष्ट्र और हरियाणा में बीजेपी को बड़ी चुनावी कामयाबी मिली।
अब यूसीसी की बारी?
बीजेपी ने वीडियो में यह भी संकेत दिया कि अब सरकार यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) की दिशा में कदम बढ़ा सकती है। यह बीजेपी के प्रमुख चुनावी वादों में शामिल है। पार्टी ने कहा कि ये सिर्फ शुरुआत है।