तनाव के बीच चीन ने कैलाश मानसरोवर यात्रा पर बड़ी बात कही, बोला...

Updated on 2025-04-29T16:49:06+05:30

तनाव के बीच चीन ने कैलाश मानसरोवर यात्रा पर बड़ी बात कही, बोला...

तनाव के बीच चीन ने कैलाश मानसरोवर यात्रा पर बड़ी बात कही, बोला...

China on Kailash Mansarovar Yatra 2025: कैलाश मानसरोवर यात्रा पांच साल बाद फिर से शुरू होने जा रही है। चीन ने सोमवार को कहा कि वह भारत के साथ मिलकर इस यात्रा की तैयारियाँ कर रहा है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गुओ जियाकुन ने कहा कि यह यात्रा भारत और चीन के बीच सांस्कृतिक और लोगों के बीच संबंधों का एक अहम हिस्सा है। कैलाश पर्वत और मानसरोवर झील तिब्बती बौद्ध और हिंदू धर्म के श्रद्धालुओं के लिए पवित्र माने जाते हैं।

बीजिंग में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रवक्ता ने बताया कि भारत-चीन समझौते के तहत यह यात्रा इस गर्मी में फिर से शुरू होगी और दोनों देश इसकी ज़रूरी तैयारियाँ कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस साल भारत-चीन के बीच कूटनीतिक रिश्तों की 75वीं सालगिरह है और चीन चाहता है कि दोनों देश मिलकर संबंधों को बेहतर बनाएं।

यात्रा जून से शुरू होगी

भारत के विदेश मंत्रालय ने भी पिछले हफ्ते जानकारी दी थी कि यह यात्रा जून से अगस्त 2025 के बीच होगी। 5 दल उत्तराखंड के लिपुलेख दर्रे से और 10 दल सिक्किम के नाथू ला दर्रे से यात्रा करेंगे। हर दल में 50 यात्री होंगे।

कैसे करें आवेदन?

यात्रा के लिए आवेदन kmy.gov.in वेबसाइट पर किया जा सकता है। 2015 से आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है। जानकारी के लिए पत्र या फैक्स भेजने की ज़रूरत नहीं है—वेबसाइट पर ही सुझाव और सवाल पूछे जा सकते हैं।

कोविड के कारण रुकी थी यात्रा

यह यात्रा 2020 में कोविड-19 और चीन की ओर से नई व्यवस्थाएं न होने के कारण रोक दी गई थी। पहले यह यात्रा 1981 से लिपुलेख और 2015 से नाथू ला दर्रे से होती थी।

जनवरी 2025 की बैठक में हुआ था फैसला

जनवरी 2025 में भारत-चीन की एक बैठक में तय हुआ था कि यात्रा फिर से शुरू की जाएगी। यह फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच अक्टूबर 2024 में हुई बैठक के बाद हुआ था।