Athiya Shetty Baby Girl Name: केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने अपनी नन्ही परी का नाम रखा है
Updated on 2025-04-18T16:09:40+05:30
Athiya Shetty Baby Girl Name: केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने अपनी नन्ही परी का नाम रखा है
Athiya Shetty Baby Girl: अथिया शेट्टी और केएल राहुल के घर 24 मार्च को नन्ही परी ने दस्तक दी। बेटी के जन्म के बाद से ही फैंस उन्हें बधाई दे रहे थे और बेबी की झलक का इंतजार कर रहे थे।
अब केएल राहुल ने सोशल मीडिया पर एक प्यारी सी फैमिली फोटो शेयर की है, जिसमें उनकी बेटी उनके कंधे पर नजर आ रही है, हालांकि चेहरा नहीं दिखाया गया है। इस पोस्ट के जरिए उन्होंने बेटी का नाम भी बताया—"इवारा"। फोटो के साथ राहुल ने लिखा, "हमारी बेबी गर्ल, हमारी सबकुछ, इवारा – भगवान का तोहफा।"