Chhaava Box Office Day 61: मंगलवार को भी छावा का कहर जारी रहा। उसने Jaat और Sikandar से बड़ी रकम आसानी से जीत ली।
Chhaava Box Office Day 61: मंगलवार को भी छावा का कहर जारी रहा। उसने Jaat और Sikandar से बड़ी रकम आसानी से जीत ली।
विक्की कौशल इस साल बॉक्स ऑफिस के किंग बनते नजर आ रहे हैं। उनकी फिल्म 'छावा', जो 14 फरवरी को रिलीज हुई थी, अब तक थिएटर्स से उतरी नहीं है और लगातार अच्छी कमाई कर रही है। रश्मिका मंदाना के साथ उनकी ये फिल्म पहले 'सिकंदर' और अब 'जाट' के लिए बड़ी चुनौती बन गई है।
फिल्म ने मंगलवार को 61 दिन पूरे कर लिए और अब भी डबल डिजिट में कमाई कर रही है। फिल्म की शुरुआत 33 करोड़ से हुई थी और अब तक इसने 601.07 करोड़ का नेट कलेक्शन भारत में कर लिया है। वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो 'छावा' ने अब तक 806.97 करोड़ कमा लिए हैं, जिसमें से 91 करोड़ ओवरसीज से आए हैं।
पीएम मोदी और महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी फिल्म की तारीफ की थी।
61वें दिन, मंगलवार को छावा ने 18 लाख रुपए कमाए, जबकि 'सिकंदर' अपने 17वें दिन सिर्फ 27 लाख ही कमा पाई।
अब अगर 'सिकंदर' को 'छावा' की बराबरी करनी है तो उसे 492 करोड़, और 'जाट' को 538 करोड़ कमाने होंगे—जो कि बेहद मुश्किल लगता है।
अभी तक अप्रैल 2025 में बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 'छावा' का ही दबदबा बना हुआ है।
यह भी पढ़े.......