दैनिक अंक ज्योतिष: 23 अप्रैल 2025 – अंकों की जुबानी आपका दिन
दैनिक अंक ज्योतिष: 23 अप्रैल 2025 – अंकों की जुबानी आपका दिन
आज का आपका अंक ज्योतिष।
मूलांक-1-कुछ दिनों के लिए कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं,तनाव कम होगा और फ्रेश महसूस करेंगे।आज कुछ जातक नई प्रॉपर्टी के सकते हैं।लेकिन लेने से पहले किसी अनुभवी की सलाह जरूर ले लें।
मूलांक-2-करियर में सफलता पाने के लिए आपको अपने काम की तकनीक में थोड़ा परिवर्तन करना पड़ सकता है। ट्रेंड के साथ चलने से सक्सेस के चांसेस बढ़ जाते हैं।आज आपकी अपनी सेहत पर ध्यान देने की आवश्यकता है।
मूलांक-3-आज आप खूब वाह वाही लूटेंगे।लोग आपकी काफी प्रशंसा करेंगे।आपके अधूरे काम पूरे होंगे।पिछले किसी इन्वेस्टमेंट का आज रिटर्न मिलने की संभावना है।आज का दिन कुल मिला के खुशनुमा होगा।
मूलांक -4-मूलांक 4 वालों आज करियर को लेके सावधानी बरतने की आवश्यकता है।कार्य स्थल पर किसी काम में सीनियर्स की सलाह लेके सफलता मिल जाएगी।आज किसी बड़े की सलाह लेने में संकोच न करें,आपके लिए सलाह फायदेमंद रहेगी।
मूलांक-5-आज आपका दिन उत्साह से भरा होगा।सभी काम समय पर पूरे होंगे।अपने से बड़ों की सलाह का आज आदर करें।जिन जातकों का अभी कुछ समय पहले विवाह हुआ है या रिलेशनशिप में आए हैं,उनके लिया आज का दिन किसी मंदिर में दर्शन करने का योग बन रहा है ।
मूलांक-6- आज शुक्र देव की दृष्टि आप पर सीधी बनी हुई है।धन का लाभ योग बन रहा है।आज आपको पैसे कमाने के कई नए अवसर मिलेंगे।कार्य स्थल पर नई शुरुआत होगी।लोग आपकी तारीफ करेंगे।
मूलांक-7- मूलांक 7 वालों आज आपकी मुलाकात किसी रिश्तेदार से हो सकती है।आज आय कम और खर्च ज्यादा हो सकता है।कोई आपसे आज पैसों की सहायता मांग सकता है।पर सोच समझकर सहायता करे।बेवजह खर्च और बिना सोचे समझे कोई निर्णय लेने से बचें।
मूलांक-8- आज किसी बीमारी से राहत मिलेगी। मेहनत से किए गए काम का आज अच्छा फल मिलेगा।समय आपके अनुकूल है।जीवन में परिवर्तन करने की और सोचने की जरूरत है।ताकि आने वाला समय खुशनुमा हो।
मूलांक-9-आज मूलांक 9 वालों धन लाभ के योग हैं।पेट से संबंधी परेशानी से बचने के लिए आज बाहर का खाना न खाएं। ऑफिस में अपने काम को अच्छे से निपटाएं।
यह भी पढ़े :
दैनिक अंक ज्योतिष: 22 अप्रैल 2025 – जानिए आज के अंकों का असर आपके दिन पर