दैनिक अंक ज्योतिष: 28 अप्रैल 2025

Updated on 2025-04-28T10:00:57+05:30

दैनिक अंक ज्योतिष: 28 अप्रैल 2025

दैनिक अंक ज्योतिष: 28 अप्रैल 2025

अंकों की दुनिया में जानते हैं कैसा होगा आपका आज का दिन? किन बातों का रखना होगा आपको ख्याल? और किसको होंगे आज धन लाभ?

मूलांक-1-मूलांक 1 वालों आपका आज का दिन उपलब्धियों से भरा रहेगा।कार्य स्थल पर आज आपको प्रमोशन मिलने के योग बन रहे हैं।साथ ही वेतन वृद्धि के भी असार दिख रहे हैं।आर्थिक स्थिति आज अच्छी रहेगी।सेहत पर ध्यान देने की थोड़ी आवश्यकता है।

मूलांक-2-आज आपका दिन ठीक ठाक रहेगा।धन लाभ के अवसर मिलेंगे।किंतु साथ ही धन व्यय का भी आज योग बन रहा है।खर्चों पर कंट्रोल रखें। रिलेशनशिप के मामले में आज दिन अच्छा है।कुछ जातकों के आज विवाह संबंधी काम पूर्ण हो सकते हैं।

मूलांक-3-आज आपका दिन बहुत अच्छा बीतेगा।धन लाभ के योग बन रहे हैं।धार्मिक कार्यों में रूचि बढ़ेगी।पार्टनरशिप में किए गए कार्यों में सफलता मिलेगी।आज कुछ जातकों की लाइफ में किसी नए व्यक्ति का आगमन हो सकता है।कुल मिलाके दिन बहुत अच्छा है।

मूलांक -4- आज आप खुद को एनर्जेटिक महसूस करेंगे।धन का खर्च बढ़ सकता है ।किसी यात्रा के योग बन रहे है जो आपके लिए लाभकारी रहेगी।जीवन साथी के साथ अनबन के योग है ,बेवजह बहस न करे।

मूलांक-5- मूलांक 5 वालों आज किसी भी विवाद से दूर रहे ।आज नई प्रॉपर्टी खरीदने के योग बन रहे हैं।अच्छे से जांच परख के ही डील फाइनल करे।विवाद से दूर रहे, वरना कानूनी पचड़ों में फंस सकते है।

मूलांक-6-आज आपका दिन अच्छा रहेगा। ऑफिस में आपको अपना हुनर दिखाने का पूरा मौका मिलेगा।विरोधी परास्त होंगे। प्रमोशन के चांसेस है।आज सभी काम बनते देख मन बहुत खुद रहेगा।आय के नए अवसर मिलेंगे।

मूलांक-7- आर्थिक स्थिति आज अच्छी रहेगी।धन का लाभ होगा।अटके काम आज पूरे होंगे।जीवन साथी को आज कुछ उपहार में भेंट करे तो आज का दिन भविष्य के लिए धन के नए अवसर खोलेगा।कोर्ट कचहरी के मामले में सफलता मिलेगी।

मूलांक-8-आज आपको अपनी योग्यता दिखाने का मौका मिलेगा।अपने लक्ष्य को पूरा करने में सफल होंगे।परिवार में किसी नए सदस्य का आगमन होगा।अटके हुए काम पूरे होंगे।आज व्यापार के विस्तार के बारे में सोच सकते है।

मूलांक-9-सेहत का ध्यान रखें।आज दोस्तों का सहयोग मिलेगा।आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा रहने वाला है।किसी काम को समय से पहले पूरा करने में सफलता मिलेगी।