Hapur: रील का शौक बना वजह, कार लूटने वाले गैंग के 2 सदस्य गिरफ्तार

Updated on 2025-04-29T12:25:01+05:30

Hapur: रील का शौक बना वजह, कार लूटने वाले गैंग के 2 सदस्य गिरफ्तार

Hapur: रील का शौक बना वजह, कार लूटने वाले गैंग के 2 सदस्य गिरफ्तार

Hapur News:उत्तर प्रदेश के हापुड़ में पुलिस ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल होने के शौक में लूटपाट करने लगा था। ये युवा पहले रील बनाने के लिए एक्टिंग करते थे, लेकिन बाद में असली लूटपाट शुरू कर दी। रील से पैसे भले न मिले हों, लेकिन लूट से कमाई होने लगी, इसलिए इन्होंने इसे अपना काम बना लिया।

ये गैंग मोबाइल ऐप से कार बुक करता था और फिर ड्राइवर को रास्ते में मारपीट कर गाड़ी लूट लेता था। पुलिस ने इस गैंग के दो लोगों को पकड़ा है, जिनमें एक नाबालिग भी है। इनके पास से एक अर्टिगा कार, नकदी, तमंचे और कारतूस मिले हैं। दो आरोपी अभी भी फरार हैं।

पुलिस अधिकारी विनीत भटनागर ने बताया कि ये लोग दिल्ली, गाजियाबाद, साहिबाबाद और हापुड़ में 30-40 वारदातें कर चुके हैं। पकड़े गए युवकों ने बताया कि उन्होंने रील बनाने के शौक में लूट शुरू की और जब इससे पैसा मिलने लगा, तो गैंग बना लिया।

इनकी दो रीलें भी सामने आई हैं – एक में ड्राइवर को तमंचे के बल पर बंधक बनाते दिखाया गया है, और दूसरी में लुटेरे कार में अपनी धौंस दिखा रहे हैं। पुलिस अभी बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है।


यह भी पढ़े :  

'ब्राह्मण सिर्फ वोट बैंक नहीं हैं..', शुभम द्विवेदी पर अखिलेश यादव के बयान से नाराज हुए सुभासपा नेता।