भारतीय शेयर बाजार की जबरदस्त शुरुआत, सेंसेक्स 80 हजार के पार और निफ्टी 24,300 के ऊपर
भारतीय शेयर बाजार की जबरदस्त शुरुआत, सेंसेक्स 80 हजार के पार और निफ्टी 24,300 के ऊपर
Stock Market Today: बुधवार को भारतीय शेयर बाजार ने शानदार शुरुआत की। ग्लोबल मार्केट से मिले पॉजिटिव संकेत और विदेशी निवेशकों की वापसी ने बाजार में जबरदस्त उछाल ला दिया। सेंसेक्स 468 अंक चढ़कर 80,064 पर और निफ्टी 136 अंक बढ़कर 24,303 पर पहुंच गया।
आईटी शेयरों की धूम
इन्फोसिस, टेक महिंद्रा और टीसीएस जैसे आईटी शेयरों में तगड़ी खरीदारी हुई। निफ्टी आईटी इंडेक्स में करीब 3% की तेजी आई, जबकि बैंक निफ्टी आज कुछ सुस्त दिखा।
सातवें दिन भी जारी तेजी
बाजार में ये तेजी लगातार सातवें दिन देखने को मिल रही है। मंगलवार को भी सेंसेक्स 187 अंक ऊपर बंद हुआ था। एफआईआई की खरीदारी और बैंक-एफएमसीजी शेयरों में मजबूती से बाजार को सपोर्ट मिला।
ग्लोबल मार्केट का असर
अमेरिकी बाजार में भी जोश देखा गया। डाउ जोन्स 1000 अंक और फ्यूचर्स 500 अंक तक उछले। नैस्डैक भी करीब 3% चढ़ा। एशियाई बाजारों में भी तेजी रही – जापान का निक्केई 1.58% और कोरिया का कोस्पी 1.12% ऊपर रहा।
कुल मिलाकर, बाजार में जोश बरकरार है – निवेशकों के लिए ये समय एक्टिव रहने का है!
यह भी पढ़े :
Gold Rate Today: सोना हुआ सस्ता! निवेश का बढ़िया मौका, जानिए आपके शहर में आज का लेटेस्ट गोल्ड रेट।