Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह आईपीएल में नया इतिहास बनाएंगे, मलिंगा का बड़ा रिकॉर्ड तोड़कर

Updated on 2025-04-23T16:53:25+05:30

Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह आईपीएल में नया इतिहास बनाएंगे, मलिंगा का बड़ा रिकॉर्ड तोड़कर

Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह आईपीएल में नया इतिहास बनाएंगे, मलिंगा का बड़ा रिकॉर्ड तोड़कर

आईपीएल 2025 में आज एक बड़ा मुकाबला है – सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस। ये मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा, लेकिन सबसे ज्यादा निगाहें जसप्रीत बुमराह पर रहेंगी।

बुमराह के सामने इतिहास रचने का मौका
अगर बुमराह इस मैच में सिर्फ दो विकेट ले लेते हैं, तो वह मलिंगा को पीछे छोड़कर मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।

अब तक मलिंगा के नाम 122 मैचों में 170 विकेट हैं, जबकि बुमराह ने 137 मैचों में 169 विकेट झटके हैं। बस एक विकेट का फासला है।

हालांकि बुमराह इस सीजन में ज्यादा विकेट नहीं ले पाए हैं, लेकिन उनकी गेंदबाजी की धार और इकॉनमी अभी भी शानदार है। ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि वह हैदराबाद के बल्लेबाजों को शांत कर इतिहास बना देंगे।

मुंबई इंडियंस के टॉप विकेटटेकर

  • लसिथ मलिंगा – 170 विकेट (इकॉनमी 7.1)
  • जसप्रीत बुमराह – 169 विकेट (इकॉनमी 7.3)
  • हरभजन सिंह – 127 विकेट (इकॉनमी 7.0)

आज का मुकाबला सिर्फ दो टीमों का नहीं, बल्कि रिकॉर्ड्स की जंग भी है।

यह भी पढ़े :  

IPL 2025 के दौरान श्रेयस अय्यर को ICC ने एक बड़ा अवॉर्ड दिया है।