पहलगाम हमले पर करारा जवाब तय! सेना, नेवी और एयरफोर्स चीफ्स ने रक्षा मंत्रालय को बताया एक्शन प्लान।
पहलगाम हमले पर करारा जवाब तय! सेना, नेवी और एयरफोर्स चीफ्स ने रक्षा मंत्रालय को बताया एक्शन प्लान।
Jammu Kashmir Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सरकार हरकत में आ गई है। इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई, जिसके बाद रक्षा मंत्रालय में हाई-लेवल मीटिंग हुई। करीब ढाई घंटे तक चली इस बैठक में आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के चीफ्स मौजूद रहे। मीटिंग में हमले का जवाब कैसे दिया जाए, इस पर चर्चा हुई और एक रणनीति बनाई गई, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पेश किया जाएगा।
पीएम मोदी सऊदी अरब दौरे पर थे, लेकिन हमले की खबर मिलते ही उन्होंने दौरा बीच में छोड़कर भारत लौटने का फैसला किया। दिल्ली लौटते ही उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर और एनएसए अजीत डोभाल से हमले पर जानकारी ली।
इधर, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी बुधवार सुबह श्रीनगर पहुंचे और पहलगाम में हमले वाली जगह पर जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद वे दिल्ली लौटेंगे और शाम को होने वाली CCS मीटिंग में शामिल होंगे, जहां बदले की रणनीति पर चर्चा होगी।
इस बीच, उरी में भी आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की, लेकिन सेना ने उन्हें मौके पर ही ढेर कर दिया। पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं और अब देश बदले के मूड में है।