Last Updated Apr - 19 - 2025, 12:37 PM | Source : Fela News
जानिए 19 अप्रैल 2025 का आपका लकी नंबर क्या कहता है। अंक ज्योतिष विशेषज्ञ उमिका शर्मा से जानें आज के दिन आपके करियर, धन, रिश्तों और सेहत से जुड़े खास संकेत।
अंकों की रहस्यमई दुनिया में जानते हैं,क्या कहता है आज का आपका भाग्य? आज आपके सितारे बुलंद हैं या आपको देना होगा कुछ बातों का ध्यान? जानते हैं आज का अंक ज्योतिष।
मूलांक-1-आज आपका दिन अच्छा बीतेगा।जिस चीज की आवश्यकता होगी,वो आपको मिल जाएगी।सब काम आसानी से बनेंगे।आज बस आपको अपनी भाषा पर नियंत्रण रखना होगा,अन्यथा बनते काम बिगड़ सकते हैं। शैक्षिक कार्यों में अड़चनें आ सकती हैं,थोड़ा सतर्क रहें।
मूलांक-2-आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे।कार्य क्षेत्र में बदलाव के अवसर दिख रहे हैं।भाग दौड़ बनी रहेगी। सहयोगियों के साथ मिलकर किए कामों में सफलता हासिल होगी।
मूलांक-3-आज अगर आपका इंटरव्यू है तो आपको निश्चय ही सफलता मिलेगी।घर से निकलते समय दही का सेवन करके निकले ।आपके सभी काम बन जाएंगे।आज आपको अप्रत्याशित लाभ होने के योग बन रहे हैं।नौकरी कारोबार में परिवर्तन के योग बन रहे हैं।
मूलांक -4-आज का दिन आपके लिया मिला जुला रहेगा।काम की अधिकता रहेगी।धन लाभ के योग हैं। तरक्की के नए अवसर मिलेंगे।वाहनसावधानी से चलाएं।
मूलांक-5-नौकरी में पद उन्नति हो सकती है।भाई बहन के बीच अनबन हो सकती है।दिन अच्छा है।धन लाभ योग हैं। विद्यार्थियो के लिए दिन अच्छा है।
मूलांक-6- आज आपको थोड़ा तनाव का सामना करना पड़ सकता है।बिना वजह किसी से लड़ाई न करे।अपने काम से काम रखें।आज किसी खास व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है।
मूलांक-7- आज प्रोडक्टिविटी पर ध्यान देना जरूरी होगा।अभी किए गए निवेशों का भविष्य में आपको लाभ मिलेगा।नई शुरुआत के लिए दिन अच्छा है।कोई अच्छी खबर आपको आज मिल सकती है।
मूलांक-8- आज मानसिक शांति पर ध्यान दें।दिन की शुरुआत योग और एक्सरसाइज से करें।बिना वजह गुस्सा करने से बचें।
मूलांक-9-आपका आज का दिन अच्छा है।धन लाभ होगा।मित्रों का सहयोग मिलेगा।किसी प्रतिभाशाली व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है।
यह भी पढ़े : Daily Horoscope 18 April:मेष, वृषभ समेत 7 राशियों को मिलेगा धन लाभ, जानिए आज किसकी चमकेगी किस्मत।