Last Updated Apr - 24 - 2025, 11:04 AM | Source : Fela News
आज का अंक ज्योतिष आपके दिन को बेहतर बनाने के लिए विशेष उपाय और मार्गदर्शन प्रदान करता है। आचार्य उमिका शर्मा के अनुसार
कैसा होगा आपका आज का दिन?क्या कहती है अंकों की चाल? जानते हैं आज का आपका अंक ज्योतिष।
मूलांक-1-आज आपको थोड़ी बहुत कन्फ्यूज सी रहेगी ,किंतु आप ज्यादा तनाव न लें।खुद पर पूरा भरोसा रखें,सभी काम खुद ब खुद बन जाएंगे।खुद के प्रति ईमानदार रहे ।और अपना काम पूरी निष्ठा से करें।
मूलांक-2-आज आपका दिन मिलजुल रहेगा।कोई भी डिसीजन लेना हो तो अच्छे से सोच समझकर ले।जल्द बाजी न करें।पूरे आत्मविश्वास के साथ कार्यों को पूरा करे और भविष्य के हिसाबसे निर्णय लें।
मूलांक-3-आज का दिन मूलांक 3 वालों के लिए मिल जुला सा रहेगा।हेल्थ से जुड़े छोटे मोटे इश्यूज परेशान कर सकते हैं।आप योग और मेडिटेशन की मदद से इनसे दूर हो सकते है।भविष्य की और देखते हुए कुछ अच्छे अवसर आज आपको मिल सकते हैं आप दूरदर्शी परिणामों की और देखते हुए निर्णय ले।सफलता निश्चय ही आपके कदमों मे होगी।
मूलांक -4-मूलांक 4 वालों आज करियर को लेके सावधानी बरतने की आवश्यकता है।कार्य स्थल पर किसी काम में सीनियर्स की सलाह लेके सफलता मिल जाएगी।आज किसी बड़े की सलाह लेने में संकोच न करें,आपके लिए सलाह फायदेमंद रहेगी।
मूलांक-5-आज का दिन कुछ जातकों के लिए रोमांचक भरा होगा। परिवर्तन और अप्रत्याशित प्रोजेक्ट्स आज आपके सामने अवसर बन कर आ सकते हैं।अनलॉक कीजिए ,ये आपके भविष्य के लिए बहुत लाभ दायक होंगे। पर्सनल ग्रोथ पर फोकस करें।
मूलांक-6- आपका आज का दिन अवसरों से भरा हुआ है।आपको सोच समझकर अपने लिए उत्तम चुनाव करना है।आज आपके सितारे आपके काम में पारदर्शिता और मोटिवेशन प्रदान करेंगे।आज धन लाभ भी हो सकता है।
मूलांक-7- आज आपका दिन थोड़ा तनाव भरा हो सकता है।बेवजह किसी से बहस न करें।आज लिए काम पूरा होने में थोड़ा ज्यादा समय ले सकते है।चिंता न करें,याद रखें कोई भी ऐसा काम नहीं है जो आप पूरा नहीं कर
सकते।
मूलांक-8- आज आपका दिन शानदार रहेगा।धन के अप्रत्याशित लाभ नजर आ रहे हैं।आज कोई नया रिश्ता भी कुछ जातकों के लिए इंतजार कर रहा है।कुछ जातकों को आज नया प्रोजेक्ट मिल सकता है।कुल मिलाके आज का दिन बहुत अच्छा रहेगा ।
मूलांक-9-आज मूलांक 9 वालों धन लाभ के योग हैं।दिन क्रिएटिविटी से भरा रहेगा। रिलेशनशिप के मामले में आज थोड़ा सावधान रहे।बेवजह की बहस से बचें।अपने डिसीजन में सावधानी बरतें।