सोना बना लखटकिया! इन 5 वजहों से रिकॉर्ड तोड़ ऊंचाई पर पहुंचा गोल्ड प्राइस

सोना बना लखटकिया! इन 5 वजहों से रिकॉर्ड तोड़ ऊंचाई पर पहुंचा गोल्ड प्राइस

Last Updated Apr - 22 - 2025, 01:35 PM | Source : Fela News

Gold Crossed 1 Lakh:अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ लगाए जाने के बाद निवेशकों में भविष्य को लेकर बेचैनी बढ़ गई है। चीन और अमेरिका के बीच शुरू ह
सोना बना लखटकिया!
सोना बना लखटकिया!

Gold Crossed 1 Lakh:  वैश्विक बाजार में चल रही उथल-पुथल और अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर के बीच आखिरकार वो हुआ जिसकी आशंका जताई जा रही थी—सोने ने 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम का आंकड़ा पार कर लिया है। सोमवार को घरेलू बाजार में 24 कैरेट गोल्ड का रेट मेकिंग चार्ज और GST समेत 1 लाख रुपये से ऊपर चला गया। MCX पर भी सोने की शुरुआत ₹99,000 के पार हुई। अब सवाल ये उठ रहा है कि आखिर गोल्ड के दाम इतने तेज़ी से क्यों बढ़ रहे हैं? चलिए, जानते हैं इसके 5 बड़े कारण:

1. निवेशकों में डर का माहौल
डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ लगाए जाने और अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर के चलते निवेशकों को भविष्य को लेकर डर सता रहा है। मंदी की आशंका के बीच गोल्ड को सबसे सुरक्षित निवेश मानकर लोग उसमें पैसा लगा रहे हैं।

2. डॉलर में गिरावट
ट्रेड वॉर के चलते डॉलर की वैल्यू गिरकर तीन साल के न्यूनतम स्तर पर आ गई है। इससे गोल्ड की मांग और दाम दोनों बढ़े हैं।

3. शादियों का सीजन और अक्षय तृतीया
अप्रैल के अंत में अक्षय तृतीया है और शादियों का सीजन भी चल रहा है। इस वजह से गहनों की मांग बढ़ी है, जिससे सोने के रेट ऊपर चले गए हैं।

4. गोल्ड में भरोसा ज्यादा
प्रॉपर्टी मार्केट में अनिश्चितता के चलते लोग गोल्ड को बेहतर निवेश मान रहे हैं। 2020 में जो सोना ₹50,000 था, वही अब ₹1 लाख का हो गया।

5. एक्सपर्ट्स की राय
जानकारों का मानना है कि गोल्ड की कीमत आगे और बढ़ सकती है। इसी अनुमान के चलते लोग अभी से निवेश कर रहे हैं।

यानी डर, डिमांड और उम्मीद—तीनों ने मिलकर सोने को आसमान पर पहुंचा दिया है!

यह भी पढ़े : 

21 अप्रैल को सोना खरीदना फायदेमंद रहेगा? देखें आज के ताज़ा रेट्स आपके शहर में!

Share :

Trending this week

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच शेयर बाजार में तेजी,

Apr - 28 - 2025

Stock Market 28 April Today: जम्मू कश्मीर पहलगाम में 22 अप्रैल को पर्यटकों ... Read More

पहलगाम हमले का असर भारतीय शेयर बाजार पर पड़ा, सेंसेक्स 800 अंक गिरा और निफ्टी 24,000 के नीचे फिसला।

Apr - 25 - 2025

Stock Market Today:वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुझानों के बावजू... Read More