भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 330 अंक चढ़ा, निफ्टी 24,100 के ऊपर पहुंचा।

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 330 अंक चढ़ा, निफ्टी 24,100 के ऊपर पहुंचा।

Last Updated Apr - 28 - 2025, 10:16 AM | Source : Fela News

Stock Market 28 April Today: शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। ट्रंप के टैरिफ पर नरम रुख और रूस-चीन में तनाव घटने से निवेशकों का भरोसा बढ़ा।
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच शेयर बाजार में तेजी,
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच शेयर बाजार में तेजी,

Stock Market 28 April Today: जम्मू कश्मीर पहलगाम में 22 अप्रैल को पर्यटकों पर हमला और उसके चलते भारत-पाकिस्तान रिश्तों में बढ़े तनाव की वजह से पिछले हफ्ते के आखिरी दो कारोबारी दिवस पर बाजार में गिरावट दिखी थी. लेकिन 28 अप्रैल यानी सोमवार को वैश्विक तेजी के बीच स्टॉक मार्केट ग्रीन जोन में खुला है. सुबह करीब साढ़े नौ बजे सेंसेक्स में 327.74 अंक यानी 0.41 प्रतिशत की बढ़त हुई और ये 79,540.27 पर आ गया.

जबकि निफ्टी-50 भी 77.70 अंक या 0.32% की तेजी के साथ 24,152.20 के स्तर पर खुला. इससे पहले, जब शुक्रवार 25 अप्रैल को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था. सेंसेक्स 588.90 प्वाइंट यानी 0.74 प्रतिशत फिसलकर 79,212.53 पर आ गया था तो वहीं निफ्टी 207.35 अंक नीचे गिरकर 24,039.35 पर बंद हुआ था.

स्टॉक मार्केट में बढ़त

अगर वैश्विक बाजारों की बात करें तो सोमवार को गिफ्ट निफ्टी 24,232 के करीब कारोबार कर रहा है, जो पिछले सत्र के निफ्टी फ्यूचर्स क्लोज के मुकाबले 93 प्वाइंट्स का प्रीमियम जाहिर कर रहा है. अमेरिकी बाजार में भी तेजी देखी गई. MSCI एशिया पैसिफिक इंडेक्स 0.1 फीसदी चढ़ा जबकि जापान के निक्केई में 22 अंक यानी 0.82 प्रतिशत का बढ़त दिखी. तो वहीं दक्षिण कोरिया को कोस्पी में 0.32 फीसदी का इजाफा दिखा.

शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था. उसकी वजह है टैरिफ पर ट्रंप की नरमी और रूस-चीन के बाच व्यापारित तनाव में कमी के संकेत ने निवेशकों के भरोसे को बढ़ाने का काम किया है.

RIL के शानदार नतीजे

आरआईएल के आए नतीजे से पता चला है कि इसका प्रॉफिट बढ़कर 19,407 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है, जबकि रिटेल और जियो का भी बेहतरीन प्रदर्शन रहा. इस साल यानी 2025 में ऐसी पहली भारतीय कंपनी बन गई है जिसने 10 लाख करोड़ का नेटवर्थ पार किया है. जबकि ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज का मुनाफा भी 14 प्रतिशत बढ़ गया है. इसकी रिवेन्यू में भी करीब 5 फीसदी की उछाल देखने को मिला है.

आरबीएल बैंक का चौथी तिमाही करीब 80 प्रतिशत मुनाफा कम हो गया और ब्याज से कमाई में भी 2 फीसदी की कमी आयी है. जबकि, आईडीएएफसी फर्स्ट बैंक के नतीजे भी उम्मीद के अनुरूप नहीं रहे.  

यह भी पढ़े : 

Gold Rate Today: अक्षय तृतीया से पहले कितना है सोने का दाम? आपके शहर में किस रेट पर मिल रहा 22 कैरेट गोल्ड?

Share :

Trending this week

शेयर बाजार में लगातार तेजी, सेंसेक्स 330 अंक चढ़ा, निफ्टी 24,450 के पार पहुंचा।

Apr - 29 - 2025

Stock Market Today: एशियाई बाजारों में मजबूती के बीच भारतीय शेयर बा... Read More

अक्षय तृतीया से पहले सोना हुआ महंगा

Apr - 29 - 2025

Gold Price Today 29 April:सोने की कीमत कुछ दिन पहले एक लाख रुपये के पार च... Read More

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच शेयर बाजार में तेजी,

Apr - 28 - 2025

Stock Market 28 April Today: जम्मू कश्मीर पहलगाम में 22 अप्रैल को पर्यटकों ... Read More