रणवीर सिंह की फिल्म 'डॉन 3' की शूटिंग एक बार फिर टल गई है। जाने क्यों ?

रणवीर सिंह की फिल्म 'डॉन 3' की शूटिंग एक बार फिर टल गई है। जाने क्यों ?

Last Updated Apr - 11 - 2025, 12:38 PM | Source : Fela News

रणवीर सिंह और फरहान अख्तर की फिल्म 'डॉन 3' का फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, फिल्म की घोषणा तो पहले ही हो गई थी, लेकिन शूटिंग अब तक शुरू नहीं हो प
रणवीर सिंह की फिल्म 'डॉन 3'
रणवीर सिंह की फिल्म 'डॉन 3'

डॉन' फ्रेंचाइज़ी को लोग बहुत पसंद करते हैं। शाहरुख खान ने जब इसमें डॉन का रोल किया था, तो फैंस को वो किरदार बहुत अच्छा लगा था। लोग काफी समय से इसके तीसरे पार्ट का इंतजार कर रहे थे। जब 'डॉन 3' का एलान हुआ, तो फैंस खुश तो हुए लेकिन शाहरुख की जगह रणवीर सिंह को कास्ट किए जाने से कई लोग नाराज़ भी हो गए।

'डॉन 3' की शूटिंग में फिर देरी?

पहले कहा जा रहा था कि 'डॉन 3' की शूटिंग 2025 की शुरुआत में शुरू हो सकती है। लेकिन डायरेक्टर फरहान अख्तर अपनी दूसरी फिल्म '120 बहादुर' में बिजी हैं, जिससे शूटिंग में देरी हो रही है। अब सुनने में आ रहा है कि फिल्म की शूटिंग जून या जुलाई से भी शुरू नहीं हो पाएगी।

'फिल्मफेयर' की रिपोर्ट के मुताबिक, रणवीर सिंह की दूसरी फिल्म 'धुरंधर' की शूटिंग चल रही है, और वो पूरी तरह उसी में बिजी हैं। इसलिए 'डॉन 3' की शूटिंग अब और आगे टल सकती है। कहा जा रहा है कि 'धुरंधर' की शूटिंग सितंबर या अक्टूबर तक चलेगी।

मेकर्स इस देरी से थोड़े परेशान हैं। फरहान खुद भी फिल्म शुरू करना चाहते हैं, लेकिन रणवीर की दूसरी फिल्म के चलते काम अटक गया है। अब उम्मीद की जा रही है कि 'डॉन 3' की शूटिंग इस साल के अंत में शुरू हो सकती है और फिल्म 2026 के आखिर में रिलीज हो सकती है। हालांकि, अभी तक मेकर्स ने कुछ भी पक्का नहीं कहा है।

कियारा आडवाणी ने छोड़ी फिल्म, नई एक्ट्रेस कौन?

फिल्म में पहले कियारा आडवाणी को लीड एक्ट्रेस चुना गया था, लेकिन प्रेग्नेंसी की वजह से उन्होंने फिल्म छोड़ दी। अब मेकर्स नई एक्ट्रेस की तलाश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक नाम तय नहीं हुआ है। फिल्म की शूटिंग कब शुरू होगी और लीड एक्ट्रेस कौन होगी, इसका सबको इंतजार है

Share :

Trending this week

केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने अपनी नन्ही परी का नाम रखा है

Apr - 18 - 2025

Athiya Shetty Baby Girl: अथिया शेट्टी और केएल राहुल के घर 24 मार्च को नन्... Read More

Chhaava Box Office Day

Apr - 16 - 2025


विक्की कौशल इस साल बॉक्स ऑफिस के किंग बनते नजर आ रहे ह... Read More