सोनू और नेहा कक्कड़ ने लिया सिबलिंग डिवोर्स, जानिए क्या है ये बला,

सोनू और नेहा कक्कड़ ने लिया सिबलिंग डिवोर्स, जानिए क्या है ये बला,

Last Updated Apr - 14 - 2025, 03:53 PM | Source : Fela News

Sibling Divorce: सोनू कक्कड़ ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली, जिसमें उन्होंने अपने भाई टोनी कक्कड़ और बहन नेहा कक्कड़ से सारे रिश्ते खत्म करने की बात
सोनू और नेहा कक्कड़ ने लिया सिबलिंग डिवोर्स,
सोनू और नेहा कक्कड़ ने लिया सिबलिंग डिवोर्स,

Sibling Divorce: बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उनकी बहन सोनू कक्कड़ ने एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने कहा कि वो नेहा और भाई टोनी कक्कड़ से सारे रिश्ते खत्म कर रही हैं। हालांकि बाद में सोनू ने वो पोस्ट हटा दी। इसी के साथ सोशल मीडिया पर “सिबलिंग डिवोर्स” शब्द वायरल हो रहा है और लोग इसका मतलब जानना चाह रहे हैं।

 

सिबलिंग डिवोर्स क्या होता है?
जैसे पति-पत्नी के बीच तलाक होता है, वैसे ही जब भाई-बहन के रिश्ते में दूरी आ जाती है और वो एक-दूसरे से कोई संबंध नहीं रखना चाहते, तो इसे “सिबलिंग डिवोर्स” कहा जाता है। यानी भाई-बहन के बीच रिश्ते का टूट जाना

Share :

Trending this week

केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने अपनी नन्ही परी का नाम रखा है

Apr - 18 - 2025

Athiya Shetty Baby Girl: अथिया शेट्टी और केएल राहुल के घर 24 मार्च को नन्... Read More

Chhaava Box Office Day

Apr - 16 - 2025


विक्की कौशल इस साल बॉक्स ऑफिस के किंग बनते नजर आ रहे ह... Read More