Last Updated Apr - 17 - 2025, 10:45 AM | Source : Fela News
CBI Raid on Durgesh Pathak:सीबीआई ने आम आदमी पार्टी के गुजरात सह-प्रभारी दुर्गेश पाठक के घर छापा मारा। दिल्ली के आप नेताओं ने इसे भाजपा की चुनाव से पहले की साजि
CBI Raid on Durgesh Pathak: गुजरात में 2027 में विधानसभा चुनाव होने हैं और आम आदमी पार्टी ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी बीच AAP के गुजरात सह-प्रभारी दुर्गेश पाठक के घर CBI ने छापा मारा। इसे लेकर दिल्ली के AAP नेताओं आतिशी, मनीष सिसोदिया और सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर निशाना साधा है।
आतिशी ने क्या कहा?
आतिशी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि जैसे ही AAP ने गुजरात चुनाव की तैयारी शुरू की, वैसे ही CBI ने दुर्गेश पाठक के घर रेड कर दी। उन्होंने कहा कि AAP ही बीजेपी को चुनौती दे सकती है और ये रेड बीजेपी की बौखलाहट का नतीजा है।
सिसोदिया का बयान
मनीष सिसोदिया ने कहा कि जैसे ही दुर्गेश पाठक को गुजरात चुनाव की जिम्मेदारी मिली, उनके घर CBI पहुंच गई। ये कोई संयोग नहीं, बल्कि बीजेपी की डर से की गई साजिश है।
सौरभ भारद्वाज का आरोप
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पिछले चुनाव के समय भी AAP नेताओं को निशाना बनाया गया था और अब फिर से यही दोहराया जा रहा है। जैसे ही दुर्गेश पाठक को गुजरात की जिम्मेदारी मिली, CBI ने उनके घर छापा मार दिया।
यह भी पढ़े.......
अखिलेश बोले, कांग्रेस ने ED बनाई, अब उसी को दिक्कत हो रही है, इसे खत्म कर देना चाहिए.
Apr - 24 - 2025
PM Modi Madhubani Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 24 अप्रैल को बिहा... Read More