Last Updated Mar - 25 - 2025, 04:03 PM | Source : Fela News
फरीदाबाद में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत दो और सड़कें स्मार्ट बनाई जाएंगी। केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के घर और दफ्तर के सामने की इन सड़कों के लिए मुख्यमंत
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत फरीदाबाद की दो और सड़कों को स्मार्ट बनाया जाएगा। ये सड़कें केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के घर और कार्यालय के सामने हैं। मंत्री ने इन सड़कों को स्मार्ट बनाने की सिफारिश की थी, जिसे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंजूरी दे दी है। इसके लिए 18.10 करोड़ रुपये का बजट भी स्वीकृत कर दिया गया है, और जल्द ही काम शुरू होगा।
सड़कें कहां बनेंगी?
ये सड़कें बड़खल चौक से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जुड़ी सेक्टर-28 की मुख्य सड़क पर हैं।
कुल 1700 मीटर लंबी ये सड़कें टी-प्वाइंट और शनि मंदिर रोड को कवर करेंगी।
सड़कों को ऐसे बनाया जाएगा स्मार्ट
नई परत डाली जाएगी।
सीसीटीवी कैमरे, फुटपाथ और सोलर स्ट्रीट लाइटें लगेंगी।
सड़क किनारे बेंच और बिजली की तारें भूमिगत की जाएंगी।
काम सही तरीके से हो, यह सुनिश्चित करने के लिए ठेकेदारों के साथ बैठक होगी।
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई। जल्द ही ठेकेदारों को निर्देश देकर काम शुरू कराया जाएगा ताकि निर्धारित समय पर सड़कें पूरी हो सकें।