पवन कल्याण के काफिले से जाम, 30 छात्र जेईई परीक्षा से चूके! पुलिस और सरकार में शुरू हुई जांच

पवन कल्याण के काफिले से जाम, 30 छात्र जेईई परीक्षा से चूके! पुलिस और सरकार में शुरू हुई जांच

Last Updated Apr - 10 - 2025, 11:54 AM | Source : Fela News

पवन कल्याण के काफिले के चलते लगा ट्रैफिक जाम, जिससे 30 छात्र जेईई परीक्षा में समय पर नहीं पहुंच सके। इस गंभीर लापरवाही पर अब पुलिस और सरकार ने जांच शुरू कर दी ह
पवन कल्याण के काफिले से जाम, 30 छात्र जेईई परीक्षा से चूके!
पवन कल्याण के काफिले से जाम, 30 छात्र जेईई परीक्षा से चूके!

आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण के काफिले के चलते ट्रैफिक जाम होने का आरोप लगाते हुए लगभग 30 छात्रों के जेईई (मेन) परीक्षा में शामिल नहीं हो पाने की खबर ने विवाद खड़ा कर दिया है। यह घटना विशाखापट्टनम के पेंदुर्थी इलाके में स्थित अयन डिजिटल परीक्षा केंद्र के पास हुई, जहाँ देरी से पहुंचे छात्रों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिल पाया। इससे छात्र और उनके अभिभावक काफी परेशान नजर आए।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो और संदेशों में दावा किया गया कि उपमुख्यमंत्री के काफिले की वजह से सड़कों को बंद कर दिया गया, जिससे छात्रों को परीक्षा केंद्र पहुंचने में देर हुई। इस मुद्दे ने सोशल मीडिया पर आक्रोश फैला दिया और प्रशासन पर सवाल उठने लगे।

हालांकि, विशाखापट्टनम सिटी पुलिस ने एक आधिकारिक बयान जारी कर इन आरोपों का खंडन किया। पुलिस के अनुसार, उपमुख्यमंत्री का काफिला सुबह 8:41 बजे उस क्षेत्र से गुजरा, जबकि परीक्षा केंद्र का गेट सुबह 8:00 बजे ही बंद कर दिया गया था। ऐसे में पुलिस का कहना है कि काफिले और छात्रों की देरी के बीच कोई संबंध नहीं है।

पुलिस ने आगे कहा कि उन्होंने पिछले दिनों की परीक्षा में अनुपस्थित छात्रों के आंकड़ों की तुलना की और पाया कि जिस दिन यह घटना हुई, उस दिन अनुपस्थित छात्रों की संख्या पहले से कम थी। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि परीक्षा के मद्देनज़र सुबह 8:30 बजे से पहले किसी भी सड़क को बंद नहीं किया गया था।

इस विवाद के बीच उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच के आदेश दिए हैं। उनके कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि सरकार की प्राथमिकता आम जनता की सुविधा सुनिश्चित करना है और सरकारी दौरों के दौरान ट्रैफिक पर न्यूनतम प्रभाव डाला जाएगा।

इस जांच का उद्देश्य यह पता लगाना है कि काफिले की आवाजाही का ट्रैफिक पर क्या प्रभाव पड़ा, विशेषकर उन मार्गों पर जिनसे होकर छात्र परीक्षा केंद्र तक पहुंचे।


 

Share :

Trending this week

टैक्सपेयर्स के लिए राहत, इनकम टैक्स विभाग ने नया E-Pay Tax पोर्टल शुरू किया,

Apr - 25 - 2025

आयकर विभाग ने टैक्स भरने की प्रक्रिया को आसान बनाने के ल... Read More

दिल्ली में बिल्डिंग गिरने से 11 मौतें, जांच में चूहों की वजह सामने आई।

Apr - 25 - 2025

दिल्ली के दयालपुर इलाके में शुक्रवार रात एक चार मंजिला ... Read More

बिहार की पहली नमो भारत रैपिड रेल आज से चलेगी, जानें जयनगर-पटना रूट की खासियत।

Apr - 25 - 2025

बिहार की पहली नमो भारत रैपिड रेल (वंदे मेट्रो) आज से चलने ... Read More