Last Updated Apr - 23 - 2025, 04:49 PM | Source : Fela News
Delhi Double Murder: नई दिल्ली के आदर्श नगर में दो युवकों की चाकू मारकर हत्या, बदमाशों की हैवानियत से इलाके में दहशत फैल गई।
Double Murder In Adarsh Nagar: नई दिल्ली के आदर्श नगर में डबल मर्डर की एक खौफनाक वारदात से सनसनी मच गई है। 21 अप्रैल की रात करीब 12:45 बजे आजादपुर सब्जी मंडी के पास GT रोड की लाल बत्ती पर हुई इस घटना में दो लोगों की चाकू मारकर हत्या कर दी गई, जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल है।
क्या हुआ था?
घटना की सूचना बीजेआरएम अस्पताल से पुलिस को मिली। मरने वालों की पहचान कमल (ड्राइवर, महेंद्र पार्क निवासी) और अमजद (शकूरपुर निवासी) के रूप में हुई है। दोनों को एक-एक चाकू मारा गया था। तीसरा शख्स, अभिद (वागाबॉन्ड निवासी), घायल है और अस्पताल में भर्ती है।
झगड़े से खूनखराबा तक की कहानी
घायल अभिद ने बताया कि लाल बत्ती के पास दो अनजान लोगों से बहस हो गई थी, जो देखते ही देखते खूनी हमले में बदल गई। दोनों हमलावरों ने ताबड़तोड़ चाकू से हमला किया। कमल और अमजद की मौके पर मौत हो गई, जबकि अभिद किसी तरह जान बचाने में कामयाब रहा।
पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच जारी
पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और हमलावरों की तलाश में जुट गई है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और चश्मदीदों से पूछताछ हो रही है।
इलाके में डर का माहौल
डबल मर्डर के बाद आजादपुर इलाके में दहशत फैल गई है। स्थानीय लोग पुलिस से सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा और वारदात का खुलासा किया जाएगा।
Apr - 24 - 2025
PM Modi Madhubani Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 24 अप्रैल को बिहा... Read More