Last Updated Apr - 23 - 2025, 03:27 PM | Source : Fela News
भोपाल के पास मंडीदीप में GAIL प्लांट से मीथेन गैस लीक हो गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हालात समय रहते काबू में आ गए और कोई जनहानि नहीं हुई। .
भोपाल से करीब 35 किलोमीटर दूर रायसेन जिले के मंडीदीप इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित GAIL (गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड) के प्लांट में बुधवार तड़के मीथेन गैस का रिसाव हो गया। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। अच्छी बात ये रही कि प्रशासन ने समय पर ऐक्शन लेते हुए हालात पर काबू पा लिया और किसी की जान नहीं गई।
रिसाव की खबर मिलते ही सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट चंद्रशेखर श्रीवास्तव ने तुरंत एक्शन लिया। प्लांट के 200 मीटर के दायरे में आने वाली सभी फैक्ट्रियों का काम बंद करवा दिया गया और सड़क मार्ग को भी अस्थायी रूप से रोक दिया गया।
ये हादसा सुबह करीब 2 बजे हुआ, जब मीथेन—जो कि बेहद ज्वलनशील, रंगहीन और गंधहीन गैस होती है—प्लांट से लीक हो गई। ये गैस आग लगने पर बड़ा खतरा बन सकती है। हालांकि गैस हवा में फैल गई और किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है।
मंडीदीप इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने बताया कि यह लेवल-3 की घटना थी, जो कि गंभीर मानी जाती है। विशेषज्ञों ने रिसाव की वजह बने उपकरण की मरम्मत कर ली है और अब स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। फिलहाल प्लांट से प्रोडक्शन रोक दिया गया है और सुरक्षा जांच जारी है। प्रशासन की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया।
यह भी पढ़े :
पहलगाम हमले के बाद सऊदी से लौटे पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर NSA डोभाल से मिले।
Apr - 24 - 2025
PM Modi Madhubani Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 24 अप्रैल को बिहा... Read More