Last Updated Mar - 15 - 2025, 11:14 AM | Source : Fela News
Google अपने एक और प्रोडक्ट को बंद कर रही है। कंपनी ने घोषणा की है कि Google Assistant की जगह अब Gemini आएगा। यह बदलाव मोबाइल और अन्य डिवाइस पर भी लागू होगा।
Google ने घोषणा की है कि इस साल के आखिर तक Google Assistant को बंद कर दिया जाएगा और इसकी जगह Gemini लेगा। यह बदलाव मोबाइल, टैबलेट, कार, स्पीकर्स और अन्य डिवाइसों पर भी होगा।
Gemini क्यों आ रहा है?
Google का कहना है कि यूजर्स अब अधिक पर्सनलाइज्ड और एडवांस्ड असिस्टेंट चाहते हैं, और Gemini यह जरूरत पूरी करता है। यह AI-पावर्ड असिस्टेंट है, जो बेहतर भाषा समझने और तर्क करने में सक्षम है।
क्या बदलेगा?
साल के अंत तक ज्यादातर मोबाइल डिवाइस Gemini पर अपग्रेड हो जाएंगे।
2GB से कम RAM और Android 10 से पुराने डिवाइस में Google Assistant काम करता रहेगा।
Google Assistant पूरी तरह से रिटायर हो जाएगा और सिर्फ Gemini उपलब्ध रहेगा।
AI असिस्टेंट की बढ़ती मांग
आज AI और कन्वर्सेशनल असिस्टेंट की मांग बढ़ रही है। अमेजन भी अपने Alexa को ज्यादा स्मार्ट बना रहा है। Google ने कहा कि आने वाले महीनों में Gemini को और डिवाइसेस पर उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे स्मार्टफोन, टैबलेट, कार, टीवी और होम डिवाइसों में इसे इस्तेमाल किया जा सकेगा।
Mar - 31 - 2025
Gold and Silver Prices Today: सोने और चांदी की कीमतों में इन दिनों बढ़ोतरी ... Read More