Last Updated Apr - 14 - 2025, 03:25 PM | Source : Fela News
Vaishakh Month 2025: पौराणिक कथाओं के मुताबिक, ऋषि नारद ने वैशाख को सबसे पवित्र महीनों (कार्तिक, माघ और वैशाख) में सबसे श्रेष्ठ माना है। स्कंद पुराण में लिखा है
Vaishakh Month 2025:वैशाख का पवित्र महीना 13 अप्रैल से शुरू हो गया है और 12 मई तक चलेगा। यह हिंदू पंचांग का दूसरा महीना है, जिसका नाम विशाखा नक्षत्र से जुड़ा है। इसे धन, पुण्य और पूजा-पाठ के लिए बहुत शुभ माना जाता है। इस महीने भगवान विष्णु और परशुराम की पूजा खास फल देती है।
पौराणिक मान्यता:
ऋषि नारद ने वैशाख को सबसे पवित्र महीनों में सबसे श्रेष्ठ बताया है। स्कंद पुराण में कहा गया है कि इस महीने में स्नान, दान और पूजा करने से पुराने पाप खत्म हो जाते हैं। इसी महीने भगवान परशुराम, नरसिंह और भगवान बुद्ध का जन्म भी हुआ था।
वैशाख में आने वाले व्रत-त्योहार:
वैशाख में क्या करें:
सूर्योदय से पहले स्नान करें।
भगवान विष्णु, तुलसी और पीपल की पूजा करें।
जरूरतमंदों को पानी, भोजन और कपड़े दान करें।
गीता पाठ करें और विष्णु मंत्रों का जाप करें।
इस महीने की पूजा और दान बहुत पुण्यदायी माने जाते हैं