LSG vs CSK Head to Head: गुरु और चेले की टक्कर में कौन जीतेगा?

LSG vs CSK Head to Head: गुरु और चेले की टक्कर में कौन जीतेगा?

Last Updated Apr - 14 - 2025, 01:41 PM | Source : Fela News

IPL, LSG vs CSK Head to Head Record: आईपीएल 2025 का 30वां मैच आज लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा। इस मुकाबले में
LSG vs CSK Head to Head:
LSG vs CSK Head to Head:

LSG vs CSK Head to Head: आज आईपीएल में गुरु-चेले यानी एमएस धोनी और ऋषभ पंत आमने-सामने होंगे। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शाम 7:30 बजे लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा।

लखनऊ सुपर जायंट्स की बात करें तो टीम फिलहाल पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है। 6 में से 4 मैच जीत चुकी है और 2 हारी है। अगर आज मैच जीतती है तो 10 अंकों के साथ नंबर 1 पर पहुंच सकती है। टीम के स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन जबरदस्त फॉर्म में हैं। वहीं कप्तान ऋषभ पंत की खराब फॉर्म टीम के लिए परेशानी बनी हुई है।

चेन्नई सुपर किंग्स की हालत खराब है। टीम लगातार 5 मैच हार चुकी है और फिलहाल आखिरी यानी 10वें नंबर पर है। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद धोनी ने फिर से कप्तानी संभाली, लेकिन पिछला मैच भी हार गए।

आपसी रिकॉर्ड की बात करें तो लखनऊ और चेन्नई के बीच अब तक 5 मैच हुए हैं। इनमें से 3 बार लखनऊ जीता है, 1 बार चेन्नई और 1 मैच बेनतीजा रहा है।

इकाना स्टेडियम के आंकड़े:

यहां अब तक 17 आईपीएल मैच हुए हैं।

पहले बैटिंग करने और पहले बॉलिंग करने वाली टीमों ने बराबर (8-8) बार जीत हासिल की है।

टॉस जीतने वाली टीमों ने 10 बार मैच जीता है।

इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर 235 है, जो केकेआर ने एलएसजी के खिलाफ बनाया था।

आज का मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है – लखनऊ टॉप पर पहुंचना चाहेगा और चेन्नई हार का सिलसिला तोड़ना।
 

Share :

Trending this week

जसप्रीत बुमराह आईपीएल में नया इतिहास बनाएंगे

Apr - 23 - 2025

आईपीएल 2025 में आज एक बड़ा मुकाबला है – सनराइजर्स हैदराबा... Read More

IPL 2025 के बीच जहीर खान के घर खुशखबरी आई है,

Apr - 16 - 2025

IPL 2025 के दौरान एलएसजी के मेंटर और पूर्व भारतीय क्रिकेटर जह... Read More

IPL 2025

Apr - 15 - 2025

IPL 2025 में पंजाब किंग्स के लिए कप्तानी कर रहे भारतीय क्रिके... Read More