LSG vs CSK: '"मैं हैरान हूं कि मुझे मिला..." – एमएस धोनी ने बताया कि असल में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड इसको मिलना था

LSG vs CSK: '"मैं हैरान हूं कि मुझे मिला..." – एमएस धोनी ने बताया कि असल में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड इसको मिलना था

Last Updated Apr - 15 - 2025, 02:44 PM | Source : Fela News

MS dhoni Post Match Presentation: सोमवार को CSK ने LSG को 5 विकेट से हराया। एमएस धोनी को प्लेयर ऑफ द मैच मिला, लेकिन उन्होंने कहा कि वो खुद हैरान हैं कि उन्हें
LSG vs CSK:
LSG vs CSK:

LSG vs CSK IPL 2025: सोमवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हुए मैच में एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 5 विकेट से हरा दिया। 167 रन के टारगेट को CSK ने 19.3 ओवर में हासिल कर लिया। ये इस सीजन में CSK की दूसरी जीत रही।

एमएस धोनी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, उन्होंने सिर्फ 11 गेंदों पर 26 रन बनाए, जिसमें 1 छक्का और 4 चौके शामिल थे। धोनी IPL में प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले उन्होंने 2019 में ये अवॉर्ड जीता था।

हालांकि, धोनी खुद इस अवॉर्ड को लेकर हैरान दिखे और उन्होंने कहा कि असली हकदार कोई और था।

मैच के बाद धोनी ने क्या कहा?
धोनी ने कहा,

"जीत अच्छी लगती है, खासकर जब पिछले कुछ मैच हमारे फेवर में नहीं रहे। इससे टीम का कॉन्फिडेंस बढ़ता है। हम पहले छह ओवरों में गेंदबाजी में थोड़ा संघर्ष कर रहे थे लेकिन मिड ओवर्स में वापसी कर रहे थे। बल्लेबाजी में भी शुरुआत अच्छी नहीं हो रही थी। शायद चेन्नई की पिच का असर हो सकता है। बेहतर पिचों पर हम बेहतर खेल सकते हैं।"

उन्होंने बताया कि टीम ने गेंदबाजी में बदलाव किए ताकि पावरप्ले में ज्यादा ऑप्शन रहें। बल्लेबाजी में भी सुधार की जरूरत है। धोनी ने रशीद की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने अच्छी बैटिंग की और नेट्स में भी लगातार अच्छा कर रहे हैं।

धोनी ने बताया असली प्लेयर ऑफ द मैच कौन था
धोनी ने अवॉर्ड लेते समय कहा,

"मैं खुद हैरान हूं कि मुझे ये अवॉर्ड मिला। असल में ये अवॉर्ड नूर अहमद को मिलना चाहिए था।"

नूर अहमद ने 4 ओवर में सिर्फ 13 रन दिए थे और भले ही उन्हें विकेट नहीं मिला, लेकिन उन्होंने लखनऊ के बल्लेबाजों पर काफी दबाव बनाया

Share :

Trending this week

जसप्रीत बुमराह आईपीएल में नया इतिहास बनाएंगे

Apr - 23 - 2025

आईपीएल 2025 में आज एक बड़ा मुकाबला है – सनराइजर्स हैदराबा... Read More

IPL 2025 के बीच जहीर खान के घर खुशखबरी आई है,

Apr - 16 - 2025

IPL 2025 के दौरान एलएसजी के मेंटर और पूर्व भारतीय क्रिकेटर जह... Read More

IPL 2025

Apr - 15 - 2025

IPL 2025 में पंजाब किंग्स के लिए कप्तानी कर रहे भारतीय क्रिके... Read More